शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010
ईस्वी सन् 2011
कुछ ही घण्टोँ मेँ ईस्वी सन् 2010 इतिहास की बात हो जाएगा । पीछे छूट जाएँगी अनेक खट्टी - मीठी घटनाएँ।यह साल महँगाई , भ्रष्टाचार और घोटालोँ के कीर्तिमानोँ के साल के रूप मेँ याद किया जाएगा लेकिन आम लोगोँ को न तो घोटालोँ से कोई मतलब है और न ही भ्रष्टाचार से कोई लेना देना । उसका सरोकार तो केवल कमरतोड़ महँगाई से है जिसने उसका जीना दूभर कर रखा है । लेकिन जिन्दा रहना उसकी विवशता इसलिए वह यह बोझ ढोए जा रहा है । उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाला साल महँगाई की दृष्टि से आम लोगोँ के लिए कुछ राहत लेकर आएगा । इसी शुभ - कामना के साथ सभी सुधी पाठकोँ , शुभ चिन्तकोँ और मित्रोँ को नए साल की हार्दिक बधाई ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
Hi , I am new. Thought I'd make an introduction.
Take care and Thanks
(apologise if this is the wrong place to put this post)
I wanted to send you the little remark to thank you as before with your pretty tactics you have documented above. This has been simply pretty generous of you to deliver unhampered what many people would've made available for an e-book to end up making some money for their own end, precisely considering that you could possibly have tried it in case you considered necessary. Those basics in addition acted to be the easy way to be aware that other individuals have the same dreams much like my very own to realize way more in respect of this matter. I know there are millions of more pleasant instances up front for folks who view your forum post.
एक टिप्पणी भेजें