बुधवार, 28 सितंबर 2011

शारदीय नवरात्र

आज से हमारे देश मेँ शक्ति और भक्ति का महान्‌ पर्व शारदीय नवरात्र आरंभ हो चुका है । इस पवित्र अवसर पर सभी देशवासियोँ , सुधी पाठकोँ , मित्रोँ , परिचितोँ , शुभ - चिन्तकोँ , परिजन और पुरजन को हार्दिक बधाई और अनेकानेक शुभ - कामनाएँ । यह पर्व आप सभी को सुख और आरोग्य प्रदान करे यही जगज्जननी माँ से विनम्र प्रार्थना है ।
हे माँ ! इस देश के तमाम दुष्ट भ्रष्टाचारियोँ और निर्लज्ज नेताओँ का संहार कर देशवासियोँ को उनसे निजात दिलाओ ।
शुभेच्छु
रमेश दीक्षित , टिमरनी

कोई टिप्पणी नहीं: