काँग्रेस के कुछ अधिकृत प्रवक्ता हैँ जो पार्टी की ओर से बयान दिया करते हैँ । इनमेँ से कुछ इतने बड़बोले हैँ कि पार्टी लाइन से हटकर भी कुछ ऐसा बोल जाते हैँ कि जिससे न केवल काँग्रेस को शर्मिन्दगी झेलनी पड़ती है अपितु बाद मेँ क्षमा याचना भी करनी पड़ती है । इसके अलावा काँग्रेस ने आए दिन भौँकने के लिए एक कुत्ता भी छोड़ रखा है जो आजकल हर उस आदमी को देखकर भौँकने लगता है जो देशहित की बातेँ करता है या जो काँग्रेस की आलोचना करता है । पर अब डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी नामक एकलव्य ने अचूक बाण चलाकर उस कुत्ते का मुँह बन्द कर दिया है । स्वामी के इस अमोघ बाण के आघात से कुत्ते की बोलती बन्द हो गई है ।
- रमेश दीक्षित टिमरनी
बुधवार, 2 नवंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें