काँग्रेस नेता दिग्विजय सिँह जिस निम्न स्तर पर उतरकर आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहकर महिमामण्डित करने की कोशिश कर रहे हैँ वह न केवल शर्मनाक और निन्दनीय है अपितु राष्ट्रद्रोह भी है । अपने देश और अपनी पार्टी के सम्मान की जरा भी परवाह न करते हुए वे आतंकवादी हमलोँ मेँ मारे गए हजारोँ बेगुनाह देशवासियोँ और देशभक्तोँ के जख्मोँ पर नमक छिड़कने का ही काम कर रहे हैँ । मुसलमानोँ को लुभाने के लिए नीचे गिरकर नित नई बयानबाजी करने के कारण दिग्विजय सिँह के बारे मेँ यह सन्देह पुख्ता होने लगा है कि वे हिन्दू की औलाद भी हैँ या नहीँ । इसके लिए उनका डी.एन.ए. टेस्ट कराया जाना चाहिए ।
- रमेश दीक्षित , टिमरनी
गुरुवार, 5 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
आप ने बिलकुल ठीक कहा हम भी आपके साथ हैं | कृपया चिट्ठाजगत पर कैसे प्रवेश करूँ बताने का कष्ट करें | मेरा ब्लॉग है
tensionpoint.blogspot.com" भी देखें | धन्यवाद |
एक टिप्पणी भेजें