शक्ति की भक्ति के महान भारतीय पर्व शारदीय नवरात्रि पर समस्त पाठकोँ , मित्रोँ , शुभ - चिन्तकोँ और देशवासियोँ को हार्दिक शुभ - कामनाएँ एवं ढेरोँ बधाइयाँ । - रमेश दीक्षित , टिमरनी
रमेश दीक्षित
जन्म स्थान - टिमरनी, जिला - हरदा (म.प्र.) , समसामयिक विषयोँ और घटनाओँ पर अपने अन्त:करण की आवाज को शब्दोँ मेँ ढालकर मन को हल्का कर लेता हूँ । वैसे मूलत: ग़ज़ल कहता हूँ परन्तु साहित्य की लगभग सभी विधाओँ मेँ अपनी कलम का उपयोग लेता हूँ । कम लिखता हूँ पर लिखता जरूर हूँ । और जो भी लिखता हूँ ठोक बजाकर ही लिखता हूँ । अनेक प्रमुख पत्र - पत्रिकाओँ मेँ रचनाएँ प्रकाशित , आकाशवाणी से प्रसारण ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें